abhaauu meaning in hindi

अभाऊ

अभाऊ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अभाऊ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो न भावे, जो अच्छा न लगे, जो रुचिकर न हो

    उदाहरण
    . भइ अज्ञा को भाँट अभाऊ। बाएँ हाथ देइ बरम्हाऊ।

  • जो न सोहे, अशोभित

    उदाहरण
    . काढ़हु मुद्रा फाटिक अभाऊ। पहिरहु कुंडल कनक जड़ाऊ।

अभाऊ के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • जो मन को न भावे , अच्छा न लगने वाला
  • अशोभन
  • जो भावुक या रसिक न हो , शुष्क हृदय , अरसिक
  • अशिष्ट , उजड्ड
  • दे० 'अभाव'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा