baaqii meaning in english
बाक़ी के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- but if.., but, nevertheless
- cash in hand
- remaining, left over
- see बाक़ी
बाक़ी के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
जो बच रहा हो , बचा हुआ, अवशिष्ट , शेष
उदाहरण
. दुजा डोला नमाज अपनी भी बाकी । गुजारें बारिवरात बाकी साकी । - मौजूद; विद्यमान
- बरकरार; सदा बना रहने वाला
- जो (रकम) अदा होने को हो; देय; पावना (रकम)
-
औरों विशेषतः साथ वालों के न रह जाने पर या जो काम करना हो उसे कर लेने पर भी जो अभी विद्यमान हो
उदाहरण
. बाकी लोग भी अब भोजन कर लीजिए । - जिसका भुगतान न किया गया हो या जो किसी के जिम्मे बाकी रह गया हो
- जो समाप्त न हुआ हो
- जो उपयोग में न आने के कारण बच गया हो
संज्ञा
- वह जो बचा हो या बची हुई वस्तु (जबकि अन्य किसी प्रकार समाप्त सा नष्ट हो गया हो)
- वह धन जो किसी के जिम्मे बाकी रह गया हो
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गणित में वह रीति जिसके अनुसार किसी एक संख्या या मान को किसी दूसरी संख्या या मान में से घटाते हैं, दो संख्याओं या मानों का अंतर निकालने की रीति
- वह संख्या जो एक संख्या को दूसरी संख्या में से घठाने पर निकले, घटाने के पीछे बची हुई संख्या या मान
अव्यय
-
लेकिन, मगर, पंरतु, पर, (बोलचाल)
उदाहरण
. मन धन हतो बिसात जो सो तोहि दियो बताय । बाकी बाकी बिरह की प्रीतम भरी न जाय ।
बाक़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबाक़ी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबाक़ी के कन्नौजी अर्थ
बाकी
संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग
- बचा हुआ अवशिष्ट 2. न चुकाया हुआ
- एक संख्या को दूसरी में से घटाने का गणित
बाक़ी के ब्रज अर्थ
बाकी
विशेषण
-
शेष , अवशिष्ट
उदाहरण
. पंयती न वाकी तिल एने कहूँ ईस में ।
बाक़ी के भोजपुरी अर्थ
बाकी
विशेषण
-
शेष
उदाहरण
. बाकी समान दे दिह।
Adjective
- rest of, extra, other.
बाक़ी के मगही अर्थ
बाकि, बाकी
अव्यय
- परंतु, किंतु, लेकिन, मगर
संज्ञा
- अंकगणित में घटाव की प्रणाली; भाग में शेष; राशि जो वसूल न हुई हो, बकाया बकिऔटा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा