अभंगी

अभंगी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अभंगी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • अभंग, पूर्ण, अखंड
  • जिसके किसी अंश का हरण न हो सके, जिसका कोई कुछ न ले सके

    उदाहरण
    . आए माई दुरँग स्याम के संगी ।

  • सूधी कहि सबहिनि समुझावत, ते साँचे सरबंगी, औरनि कौ सरबस लै मारत आपुन भए अभंगी, सूर॰, १०,
  • जिसका कोई कुछ न ले सके

    उदाहरण
    . यहाँ एक अभंगी साधु ने समाधि ली थी ।

  • जो विभक्त न हो
  • जो भंग न हुआ हो, जिसे भंग न किया जा सके
  • अखंडित; मुकम्मल, पूर्ण
  • जो किसी प्रकार भंग न हो सके अथवा जिसका भंग करना उचित न हो

अभंगी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • unbroken, unbreakable
  • which cannot be divided in anyway
  • undivided, complete

अभंगी के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जो किसी प्रकार भंग न हो सके अथवा जिसका भंग करना उचित न हो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा