abhangpad meaning in hindi
अभंगपद के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
(काव्यशास्त्र) वह श्लेष अलंकार जिसमें अक्षरों को इधर-उधर न करना पड़े और शब्दों से भिन्न-भिन्न अर्थ निकल आएँ, श्लेष अलंकार का एक भेद
उदाहरण
. अति अकुलाय शिलीमुखन, वन में रहत सदाय। तिन कमलन की हरत छबि तेरे नैन सुभाय (शब्द॰)। यहाँ 'शिलीमुख', 'वन' और 'कमल' शब्द के दो-दो अर्थ बिना शब्दों को तोड़े हुए हो जाते हैं। . रावन सिर सरोज बनचारी। चलि रघुबीर सिली मुख धारी।
अभंगपद के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
श्लेष अलंकार का एक भेद जहाँ समूचे शब्द से ही दो अर्थ निकल आते हैं वहाँ अभंग-पद श्लेष होता है
उदाहरण
. कोई है अभंग, कोई पद है सभंग सोधि, देखे सब अंग, सम सुधा के प्रवाह की।
अभंगपद के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा