abhav meaning in hindi

अभव

  • स्रोत - संस्कृत

अभव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भव या अस्तित्व का अभाव, न होना, अनस्तित्व
  • संसार की प्रकृति में लीन होकर मिट जाने की क्रिया जो बहुत दिनों पर होती है और जिसके बाद फिर नई सृष्टि होती है, नाश, प्रलय

    उदाहरण
    . सभी धर्मों में ऐसा माना जाता है कि अभव के दिन इस सृष्टि का अंत हो जाएगा।

  • निर्वाण, मोक्ष

विशेषण

  • जो उत्पन्न हो, अजन्मा
  • अमांगलिक, अशुभ, बुरा
  • अद्भुत, विलक्षण,अनहोनी, अभागा
  • भद्दा, भोड़ा, बेहुदा
  • अशिष्ट, असभ्य

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा