अभय

अभय के अर्थ :

अभय के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an assurance of safety or protection
  • fearlessness

अभय के हिंदी अर्थ

अभै

संस्कृत ; विशेषण

  • निर्भय , निडर , बेखौफ

    उदाहरण
    . जिन्ह कर भुज बल पाइ दसानन । अभय भए बिचरत मुनि कानन ।

  • भयरहित; निर्भय; निडर; निर्भीक
  • जो भय रहित हो
  • जो भय रहित हो
  • —अभय देना वा अभय बाँह दोना=भय से बचाने का वचन देना , शरण देना , निर्भय करना

    उदाहरण
    . ब्रहमा रूद्रलोकहूँ गयो । उनहुँ ताहि अभय नहि दयो । —सूर॰ (शब्द॰) । . लछिमन अभयबाँह तोहि दिन्ही ।

  • जिसे भय न हो, महा०-अभय देना = यह आश्वासन देना कि अब तुम्हारे लिए भय की कोई बात नहीं है
  • न डरनेवाला, निर्भीक, पं० १. परमात्मा; ज्ञान

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • धृतराष्ट्र के एक पुत्र

    उदाहरण
    . अभय का वर्णन पुराणों में मिलता है ।

  • उशीर, खय, वीरणमूल
  • निर्भयता
  • परमात्म
  • परमात्मविषयक ज्ञान
  • भौतिक संपत्ति अभाव, सांसारिक संपदाविहीनता,
  • अभयसूचक एक मुद्रा
  • शिव
  • भय से प्राप्त त्राण, ९, यात्रा संबंधी एक योग

क्रिया-विशेषण

  • इसी समय या इस वक़्त या इस क्षण में

अभय के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अभय के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अभय के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अभय से संबंधित मुहावरे

  • अभय देना

    भय से बचाने का वचन देना, शरण देना, निर्भय करना

अभय के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • [स्त्री० 'अभया']
  • जिसे भय न हो , भय से रहित

    उदाहरण
    . भव सागर में कबहुँ न झूकै अभय निसान

  • न डरने वाला , निर्भीक , मु० अभय देना=यह आश्वासन देना कि अब तुम्हारे लिए भय की कोई बात नहीं है
  • परमात्मा
  • ज्ञान
  • शिव
  • उशीर , खस
  • भय से मिलने वाली रक्षा , निर्भयता

अभय के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • निर्भय

Adjective

  • fearless.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा