अभिमत

अभिमत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अभिमत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • favourite
  • desired

अभिमत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसकी इच्छा की गई हो, इष्ट, मनोनीत, वांछित, पसंद का

    उदाहरण
    . जो न होहिं मंगलमग सुरबिधि बाधक। तौ अभिमत फल पाविहिं करि स्रमु साधक।

  • सम्मत, राय के मुताबिक़

    उदाहरण
    . आपको सर्व अभिमत कार्य करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी विषय आदि में प्रकट किया हुआ किसी का अपना विचार या सम्मति, विचार, मत, राय

    उदाहरण
    . सभी के मत से यह काम ठीक हो रहा है ।

  • अभिलषित वस्तु, मनचाही बात

    उदाहरण
    . अभिमत दानि देव- तरुवर से। सेवत सुलभ सुखद हरिहर से।

  • वह मनोवृत्ति जो किसी बात या वस्तु की प्राप्ति की ओर ध्यान ले जाती है, इच्छा, आकांक्षा

    उदाहरण
    . मनुष्य की अभिमत कामनाएँ हमेशा पूरी नहीं होतीं।

अभिमत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अभिमत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अभिमत के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • जो किसी के मत या राय के अनुकूल हो , सम्मत
  • मनचाहा , वांछित
  • किसी प्रश्न अथवा विषय के सम्बन्ध में अच्छी तरह सोच समझकर स्थिर किया हुआ निजी या व्यक्तिगत मत

अभिमत के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • स्वविवेकजन्य वैयक्तिक विचार/धारणा,राए

Noun

  • considered opinion; contention.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा