अभिमुख

अभिमुख के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अभिमुख के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb

  • directed towards, facing
  • disposed to, intending to

अभिमुख के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • सामने, सम्मुख, समक्ष, आगे

    उदाहरण
    . यह घटना मेरे सामने घटी।


विशेषण

  • प्रवृत्त, तत्पर, उद्यत, सन्नद्ध
  • ओर, तरफ़
  • सामने वाला या सामने का
  • निकट होना, पहुँचने के क़रीब होना
  • अनुकूल
  • जो किसी विशेष समय में किसी स्थान विशेष पर हो

    उदाहरण
    . आज कक्षा में उपस्थित छात्रों की संख्या कम थी।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी की ओर मुँह किए हुए या फेरे हुए, उन्मुख

अभिमुख के ब्रज अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • सामने , सम्मुख , समक्ष , आगे

    उदाहरण
    . स्थाई भावन कों जिते अभिमुख रहैं सिताब ।

अभिमुख के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • मुह दिस मुह कएने

Adjective

  • facing, turned toward

अभिमुख के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा