अभिनंदन

अभिनंदन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अभिनंदन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • greeting, reception, a ceremonious welcome
  • applause

अभिनंदन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आनंद
  • संतोष
  • उत्तेजना , प्रोत्साहन
  • आकांक्षा , इच्छा
  • किसी वस्तु, व्यक्ति, आदि या उनके गुणों या अच्छी बातों के संबंध में कही हुई आदरसूचक बात
  • विनीत प्रार्थाना

    उदाहरण
    . मानस, २ ।१७६ । ६

  • प्रशंसा , प्रतिष्ठा , आदर

    उदाहरण
    . यह अवसर हमने उनके आभिनंदन के लिये उपयुक्त समझा । —संपूर्णा॰ अभि॰ ग्रं, पृ॰ .

  • जैन लोगों को चौथे तीर्थंकर का नाम
  • आम

अभिनंदन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अभिनंदन के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अभिनंदन के कन्नौजी अर्थ

अभिनन्दन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बलख बुखारे का राजा. ( आ०)

अभिनंदन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अभिवंदन , स्तुति , वन्दना , प्रशंसा , स्तवन
  • आनन्दित या प्रसन्न करना, सरा-हना करना, प्रोत्साहन , बधाई देना, स्वागत करना

अभिनंदन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • ककरो सौभाग्यक अवसर पर प्रशंसापूर्वक प्रसन्नता व्यक्त करब

Noun

  • felicitation, ovation.

अन्य भारतीय भाषाओं में अभिनंदन के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

सिपास-गुज़ारी - سپاس گزاری

इस्तिक़बाल - استقبال

पंजाबी अर्थ :

अभिनंदन - ਅਭਿਨੰਦਨ

गुजराती अर्थ :

अभिनंदन - અભિનંદન

धन्यवाद - ધન્યવાદ

कोंकणी अर्थ :

परबीं

अभिनंदन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा