abhinay meaning in english
अभिनय के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- acting
- performing (on the stage)
अभिनय के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
दूसरे व्यक्तियों के भाषण तथा चेष्टा को कुछ काल के लिए धारण करना, नाटय-मुद्रा, स्वाँग, नक़ल
विशेष
. इसके चार विभाग हैं— (क) आंगिक— जिसमें केवल अंग— भंगी वा शरीर की चेष्टा दिखाई जाए। (ख) वाचिक— जिसमें केवल वाक्यों द्वारा कार्य किया जाए। (ग) आहार्य– जिसमें केवल वाक्य या भूषण आदि के धारण की ही आवश्यकता हो, बोलने चालने का प्रयोजन न हो। जैसे– राजा के आस पास पगड़ी आदि बाँध कर चोबदार और मुसाहिबों का चुपचाप खड़ा रहना। (ग) सात्विक— जिसमें, स्त्री, स्वेद, रोमांच और कंप आदि अवस्थाओं का अनुकरण हो।उदाहरण
. इस नाटक में राम का अभिनय बहुत प्रशंसनीय रहा। - मनोभावों को व्यक्त करने के लिए आंगिक चेष्टाएँ और उनका कलात्मक प्रदर्शन, भावाभिव्यक्ति
- नाटक में किसी पात्र की भूमिका अदा करना
- किसी को धोखा देने के लिए बनाया हुआ रूप या किया जाने वाला काम
- केवल दिखलाने के लिए अथवा किसी के अनुकरण पर की जाने वाली आंगिक चेष्टा, कालकृत अवस्था विशेष का अनुकरण
- खेल, नाटक आदि में आंगिक चेष्टाएँ या हाव-भाव कलात्मक ढंग से प्रदर्शित करना, नाटक का खेल
अभिनय के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअभिनय के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअभिनय से संबंधित मुहावरे
अभिनय के बुंदेली अर्थ
क्रिया
- नाटक, बरगावौ, दिखाना, स्वाँग
अभिनय के ब्रज अर्थ
अभिने
संज्ञा, पुल्लिंग
- खेल, नाटक आदि में आंगिक चेष्टाएँ या हाव-भाव कलात्मक ढंग से प्रदर्शित करना
- केवल दिखलाने के लिए अथवा किसी के अनुकरण पर की जाने वाली आंगिक चेष्टा
- नाटक
अभिनय के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- किसी के अनुकरण पर की जाने वाली आंगिक चेष्टा
Noun
- acting in a play, dramatic representation of character.
अन्य भारतीय भाषाओं में अभिनय के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
सांग - ਸਾਂਗ
अदाकारी अभिनै - ਅਦਾਕਾਰੀ ਅਭਿਨੈ
गुजराती अर्थ :
अभिनय - અભિનય
उर्दू अर्थ :
अदाकारी - اداکاری
कोंकणी अर्थ :
अभिनय
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा