अभिप्राय

अभिप्राय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अभिप्राय के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • intention
  • implication
  • purport
  • design, import, purpose

अभिप्राय के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आशय, मतलब, अर्थ, तात्पर्य, गरज

    उदाहरण
    . उसने सशंक हँसकर कुछ अभिप्राय से पूछा।

  • प्रयोजन, उद्देश्य, इरादा, नीयत
  • राय, विचार, सलाह
  • संबंध, लगाव
  • विष्णु का एक नाम

अभिप्राय के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अभिप्राय के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अभिप्राय के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • किसी के पास जाना या पहुँचना
  • वह उद्देश्य या विचार जो हमें कोई काम करने में प्रवृत्त करता है, इरादा
  • वह उद्देश्य या ध्येय जिसकी पूर्ति या सिद्धि के लिए प्रयत्नपूर्वक कोई काम किया जाता है, नीयत
  • आशय , तात्पर्य
  • चित्रकला, मूर्तिकला आदि में वह काल्पनिक अथवा प्राकृतिक भाव जो उसमें मुख्य रूप से झलकता हो अथवा वह आशय, भाव या विचार जो अलंकारों परिरूपों आदि में अधिकतर या मुख्य रूप से सब जगह स्पष्ट दिखाई देता हो
  • रूप
  • सम्बन्ध
  • विष्णु

अभिप्राय के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • आशय, तात्पर्य, हृदयगत भाव
  • अर्थ
  • उद्देश्य
  • प्रयोजना

Noun

  • intention.
  • meaning.
  • aim.
  • purpose.

अन्य भारतीय भाषाओं में अभिप्राय के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

भाव - ਭਾਵ

मतलब - ਮਤਲਬ

गुजराती अर्थ :

अभिप्राय - અભિપ્રાય

मत - મત

उर्दू अर्थ :

मंशा - منشا

रज़ा - رضا

मतलब - مطلب

कोंकणी अर्थ :

उद्देश

अभिप्राय

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा