अभिषिक्त

अभिषिक्त के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अभिषिक्त के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • consecrated
  • enthroned

अभिषिक्त के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसका अभिषेक हुआ हो, जिसके ऊपर जल आदि छिड़का गया हो, जो जल आदि से नहलाया गया हो

    उदाहरण
    . पुजारी अभिषिक्त पुष्पों को भक्तों में बाँट रहे हैं।

  • बाधा शांति के लिए जिस पर मंत्र पढ़कर दूर्वा और कुश से पानी छिड़का गया हो

    उदाहरण
    . पंडितजी ने नए भवन को अभिषिक्त किया।

  • जिस पर विधिपूर्वक जल छिड़ककर किसी अधिकार का भार दिया गया हो, राजपद पर निर्वाचित

    उदाहरण
    . राम ने समुद्र जल से विभीषण को अभिषिक्त किया।

  • जिसकी सिंचाई की गई हो, सिंचित

    उदाहरण
    . अभिषिक्त खेत में मत जाओ, पैर में गीली मिट्टी लगेगी।

अभिषिक्त के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अभिषिक्त के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • धार्मिक विधिएँ पवित्र जलसँ सींचला
  • धार्मिक अनुष्ठानपूर्वक राजगद्दीपर बैसाओल

Adjective

  • sprinkled with sacred water.
  • enthroned with consecration.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा