अभिषिक्त

अभिषिक्त के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अभिषिक्त के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • धार्मिक विधिएँ पवित्र जलसँ सींचला
  • धार्मिक अनुष्ठानपूर्वक राजगद्दीपर बैसाओल

Adjective

  • sprinkled with sacred water.
  • enthroned with consecration.

अभिषिक्त के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • consecrated
  • enthroned

अभिषिक्त के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसका अभिषेक हुआ हो, जिसके ऊपर जल आदि छिड़का गया हो, जो जल आदि से नहलाया गया हो

    उदाहरण
    . पुजारी अभिषिक्त पुष्पों को भक्तों में बाँट रहे हैं।

  • बाधा शांति के लिए जिस पर मंत्र पढ़कर दूर्वा और कुश से पानी छिड़का गया हो

    उदाहरण
    . पंडितजी ने नए भवन को अभिषिक्त किया।

  • जिस पर विधिपूर्वक जल छिड़ककर किसी अधिकार का भार दिया गया हो, राजपद पर निर्वाचित

    उदाहरण
    . राम ने समुद्र जल से विभीषण को अभिषिक्त किया।

  • जिसकी सिंचाई की गई हो, सिंचित

    उदाहरण
    . अभिषिक्त खेत में मत जाओ, पैर में गीली मिट्टी लगेगी।

अभिषिक्त के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा