अभ्यस्त

अभ्यस्त के अर्थ :

अभ्यस्त के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • accustomed, habituated
  • habitual
  • trained, skilled

अभ्यस्त के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसका अभ्यास किया गया हो, बार बार किया हुआ, मश्क़ किया हुआ

    उदाहरण
    . यह तो मेरा अभ्यस्त विषय है।

  • सतत अभ्यास के द्वारा किसी कार्य को करने में कुशल, दक्ष, निपुण, आदी, अच्छी तरह सीखा हुआ, अभ्यसनीय

    उदाहरण
    . अभ्यस्त को प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं।

  • पठित, अधीत
  • आदत, स्वभाव

    उदाहरण
    . यह सुधार केन्द्र नशे के अभ्यस्त लोगों के लिए है।

  • पक्का, आदी

अभ्यस्त के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अभ्यस्त के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जिसने किसी काम या बात का अच्छा अभ्यास किया हो , दक्ष , निपुण
  • (विषय) जिसका अभ्यास किया गया हो

अभ्यस्त के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • कण्ठस्थ कएल, रटल
  • अजमाओल

Adjective

  • learnt by heart.
  • well-tried, accustormed, used to.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा