abhyupagam meaning in hindi

अभ्युपगम

  • स्रोत - संस्कृत

अभ्युपगम के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पास जाना , सामने आना या जाना , प्राप्ति

    उदाहरण
    . समुद्रतट के अभ्युपगम में उन्हें बहुत आनंद आता है ।

  • अपनाने या ग्रहण करने की क्रिया, स्वीकार , अंगीकार , मंजुरी
  • वादा करना
  • न्यायशास्त्र के चार सिद्धांतों में से एक

    विशेष
    . बिना परीक्षा किए किसी ऐसी बात को मानकर जिसका खंड़न करना है, फिर उसकी विशेष परीक्षा करने को अभ्युपगम सिद्धात कहते है । जैसे, एक पक्ष का आदमी कहे कि शब्द द्रव्य है । इसपर उसका विपक्षी कहे कि अच्छा हम थोड़ी देर के लिये मान भी लेते है कि शब्द द्रव्य है पर यह तो बतलाओ कि बह नित्य है या आनित्य । इस प्रकार मानना अभ्युपगम सिद्बांत हुआ ।

अभ्युपगम के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा