अबोध

अबोध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अबोध के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अज्ञान, मूर्खता

विशेषण

  • जिसके मन में छल-कपट न हो और जो एकदम सीधा-सादा हो
  • छोटी अवस्था के कारण जिसे सांसारिक बातों का यथेष्ठ ज्ञान या समझ न हो, अनुभवहीन, अनजान, नादान, अज्ञानी, मूर्ख, अविवेकी

    उदाहरण
    . तुम अति अबोध, अपनी अपूर्णता को न स्वयं तुम संमझ सके। . अविवेकी कंस ने भगवान कृष्ण को मारने के अनेकों प्रयास किए पर सफल नहीं हुआ। . मूर्ख लोगों से बहस नहीं करनी चाहिए।

अबोध के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अबोध के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • innocent
  • ignorant

अबोध के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • अज्ञान , नासमझ , मूर्ख
  • छोटी अवस्था के कारण जिसे सांसारिक बातों का ज्ञान न हुआ हो

अबोध के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • बोधहीन (शिशु)|

Adjective

  • innocent(child).

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा