अबोल

अबोल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अबोल के ब्रज अर्थ

क्रिया-विशेषण, विशेषण, पुल्लिंग

  • चुप , मौन
  • जिसके विषय में कुछ बोल या कह न सके , अनिर्वचनीय
  • न बोलने या चुप रहने की अवस्था या भाव , चुप्पी
  • कटु वाणी , कुबोल , बुरा बोल , दुर्वचन
  • क्रोध के कारण न बोलना
  • बिना बोले हुए , चुपचाप

अबोल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें बोलने की शक्ति न हो, मौन, अवाक्

    उदाहरण
    . पीरी पाती पावती पीरी चढ़ी कपील। कोरे बदल बिलोकि के मुदिता भई अबोल। . बोलहिं सुअन ढ़ेक बक लेदी। रही अबोल मीन जलभेदी।

  • जिसके विषय में बोल न सकें

    उदाहरण
    . जहाँ बोल अक्षर नहीं आया। जहाँ अक्षर तहँ मनहिं दृढ़ाया। बोल अबोल एक है सोई। जिन या लख सो बिरला कोई।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • ख़राब या बुरा वचन, कुबोल, बुरे बोल

    उदाहरण
    . किसी को भी अबोल वचन नहीं कहना चाहिए।

अबोल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अबोल के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • मौन, अबाक, चुप

अबोल के अवधी अर्थ

  • बेहोश, जो न बोल सके

अबोल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चुप्पी, नाराजी, मन-मुटाव के कारण उत्पन्न मौन-व्यवहार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा