abudh meaning in hindi

अबुध

अबुध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अबुध के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • अबोध, नासमझ, अज्ञानी, मूर्ख, जो विवेकी न हो या जिसे भले-बुरे का ज्ञान न हो, जिसे बुद्धि न हो या बहुत कम हो या जो मूर्खतापूर्ण आचरण करता हो

    उदाहरण
    . अबुध लोगों से बहस नहीं करनी चाहिए। . भानु बंस राकेस कलंकू। लिपट निरंकुस अबुध असंकू। . अबुध कंस ने भगवान कृष्ण को मारने के अनेक प्रयास किये पर सफल नहीं हुआ।

  • अनजान

    उदाहरण
    . रह जाता नर लोक अबुध ही ऐसे उन्नत भावों से।

  • बेंहोगे, मूर्च्छित, बेसुध

    उदाहरण
    . एक पहर यों अबुध ह्वै रही।

अबुध के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • मूर्ख , नादान , नासमझ , अज्ञानी
  • अनभिज्ञ
  • संज्ञाशून्य , सुध-बुध-रहित

    उदाहरण
    . एक पहर यों अबुध ह रही। पुनि निज मात बात अस कही।

अबुध के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा