abvaab meaning in hindi

अबवाब

अबवाब के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

अबवाब के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह अधिक कर जो सरकार मालगुजारी पर लगती है
  • वह अधिक कर जो लगान पर जमींदार को असामी से मिलता है, भेजा, अधइक कर, लगता
  • क्ह कर जो गाँव के व्यापारियों तथा लोहार सोनार आदि पेशेवालों से जमिंदार को मिलता है, घरद्धारी, बसौरी, भिटौरी

अबवाब के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • वह सरकारी टैक्स जो जमींदारों से मालगुजारी पर शिक्षा, सड़क आदि के लिए वसूल होता था

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा