acakan meaning in angika
अचकन के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चुल्हे के आगे को रोकने वाले अड़कन
अचकन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का लंबा अंगा
विशेष
. इसमें पाँच कलियाँ और एक बालाबर होता है । जहाँ बालाबर मिलता है वहाँ दो बंद बाँधे जाते है । अब बंदों के स्थान पर बटन भी लगाने लगे हैं ।
अचकन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअचकन के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मिर्जइ, पुरुषों का अंगराग, शेरवानी की भांति का सिला हुआ वस्त्र जो लम्बाई में शेरवानी से कुछ कम होता है
अचकन के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कमर में बाँधने वाला राजसी परंपरा का अंगौछा
अचकन के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अंगे या अंगरखे की तरह का एक लंबा पहनावा
अचकन के मगही अर्थ
संज्ञा
- एक प्रकार का खुले मुँह का लंबा कलीदार कुरता; शेरवानीनुमा एक पहनावा
अचकन के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- अङ्गा
Noun
- a coat, body garment of specific type.
अचकन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा