अचरा

अचरा के अर्थ :

अचरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोद, साड़ी का वह भाग जो आगे रहता है

अचरा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • फकीराना कपड़ा जो पिंडली तक लम्बा रहता है, बाहें आधी रहती हैं, किसी-किसी में बाहें नहीं होती हैं

    उदाहरण
    . अचरा न चरै धेन कटरा न षाई ।

  • साधुओं के पहनने का कपड़ा जिसे धोती की भाँति ऊपर छाती तक लपेट लेते हैं

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'अँचरा'

    उदाहरण
    . अचरा डारयौ वदन पै मधुर मधुर मुसिकाई ।

अचरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँचल, साड़ी का पल्लू

अचरा के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • अञ्चल, वस्त्र का छोर, चद्दर , ओढ़नी, पिछौरि या दुपट्टे का किनारा
  • स्तन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा