achaarii meaning in awadhi
अचारी के अवधी अर्थ
संज्ञा
- व्यक्ति जो विशेष आचार करता हो, जैसे अपने हाथ से भोजन बनाना आदि
अचारी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- typical pickles prepared from mango parings
अचारी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; विशेषण
- अचार करनेवाला
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- आचार बिचार से रहनेवाले आदमी, वह य्वक्ति, जो अपना नित्यकर्म विधि और शुद्धतापूर्बक करता है
-
यज्ञ के समय कर्मोपदेशक, वेदज्ञ
उदाहरण
. पांडव जज्ञ सुफल ना होई कोटिन जुरे प्रचारी । - रामानुज संप्रदाय का वैष्णोव जिसका काम हरिपूजन में विशेष विधानों का संपादन करना है
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छिले हुए कच्चे आम की फाँक जो नमक और मसालों के साथ धप में सिझाकर तैयार की जाती हैं, यह मीठी भी बनाई जाती हैं
अचारी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअचारी के अंगिका अर्थ
विशेषण
- विचार करने वाला, भेद भाव रखने वाला
अचारी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मसालों के साथ रखा हुआ आम आदि का फल, मीठा अचार
अचारी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- छिले हुए कच्चे आम की फाँक जो नमक और मसालों के साथ धूप में सिझाकर तैयार की जाती है, यह मीठी भी बनाई जाती है
विशेषण
- आचार करने वाला, आचार-विचार से रहने वाला, वह व्यक्ति जो अपना नित्य कर्म विधि एवं शुद्धतापूर्वक करता है
-
यज्ञ के समय कर्मोपदेशक , वेदज्ञ , अचारी
उदाहरण
. पांडव जज्ञ सुफल ना होई कोटिन जुरे धर०, पृ० ५
अचारी के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- आचार्य, वैश्णव मतावलंबी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा