achagarii meaning in hindi

अचगरी

अचगरी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

अचगरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ज़्यादती, नटखटी, शरारत, छेड़छाड़, दुष्टता

    उदाहरण
    . माखन दधि मेरो सब खायो बहुत अचगरी कीन्हीं। . जौ लरिका कछु अचगरि करहीं।

  • अचगर अर्थात दुष्ट या पाजी होने की क्रिया या भाव

अचगरी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अचगरी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • नटखटपन , चञ्चलता , शरारत , छेड़-छाड़ , हँसी-मजाक , रसबाद

    उदाहरण
    . माखन-दधि मेरौ सब खायौ, बहुत अचगरी कीन्ही । . सूर स्याम कत करत अचगरी, बार-बार बाम्हनहि खिझायौ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा