अच्छर

अच्छर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - अच्छरु

अच्छर के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • अक्षर 1. जिसका क्षय या नाश न हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ध्वनिगत लघुतम इकाई, वर्ण. 2. वह चिह्न या संकेत जो उक्त ध्वनि का सूचक होता है

  • जिसका क्षरण या नाश न हो, अविनाशी, नित्य. 2. वर्ण, ध्वनिगत लघुतम इकाई

अच्छर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अक्षर, वर्ण, हरफ

    उदाहरण
    . द्वादस अच्छर महामंत्र के अबिकल जापी ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अप्सरा

    उदाहरण
    . रूप सरूप सिंगार सवाई । अच्छर जैसी रहि अछवाई ।


विशेषण

  • देखिए : 'अक्षर'

    उदाहरण
    . अच्छर ब्रह्मा सुन्न दरबारा ।

अच्छर के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • अक्षर

अच्छर के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • अक्षर

अच्छर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अक्षर, वर्ण

अच्छर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अक्षर , वर्ण , हरूफ
  • लेख

    उदाहरण
    . रस-विहीन जे अच्छर सुनहीं । ते अच्छर फिरि निज सिर धुनहीं।

  • जो न घटे, जो कम न हो , जो सदा एक रस रहे , परमेश्वर , ब्रह्म

अच्छर के मगही अर्थ

अछर

संज्ञा

  • अक्षर, वर्ण
  • अक्षर, वर्ण
  • अछरौटी

अच्छर के मालवी अर्थ

विशेषण

  • अक्षर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा