achhobh meaning in braj

अछोभ

अछोभ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अछोभ के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • क्षोभ-रहित , चंचलता-रहित
  • स्थिर , गंभीर , शांत
  • निडर, निर्भीक
  • मोह-रहित , माया-रहित , कर्म करते हुए क्षोभ न हो, नीच

अछोभ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • क्षोभरहित, चंचलतारहित, उद्वेगशून्य

    उदाहरण
    . बीर ब्रती तुम धीर अछोभा। गारी देत न पावहु शोभा।

  • स्थिर, गंभीर, शांत
  • मोहरहित, मायारहित, खेदरहित

    उदाहरण
    . जबते ब्राह्मण जनमिया, तब तें परधन लोभ। दे अक्षर कबहूँ नहीं इन्हे तें कौन अछोभ।

  • निडर, निर्भय
  • जिसे बुरा कर्म कते हुए क्षोभ या ग्लानि न हो, नीच

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा