अचवाना

अचवाना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

अचवाना के हिंदी अर्थ

अचुवाना, अँचवाना, अंचवाना

सकर्मक क्रिया

  • आचमन कराना, पान कराना, पिलाना
  • भोजन के बाद हाथ मुँह धुलवाना और कुल्ली कराना

    उदाहरण
    . माँ बच्चे को अचवा रही है ।

  • भोजन पर से उठे हुए मनुष्य के हाथ पर मुँह हाथ धोने और कुल्ली कराने के लिये पानी डालना, भोजन करके उठे हुए मनुष्य का हाथ मुँह धुलाना और कुल्ली कराना

    उदाहरण
    . अचवन करि पुनि जल अचवायो तब नृप बीरा लीनो ।

  • (भोजन किये हुए व्यक्ति का) हाथ-मुंह धुलाना तथा कुल्ला कराना
  • दूसरे को आचमन कराना

सकर्मक क्रिया

  • अचवाना

    उदाहरण
    . पुनि जल शीतल अचुवावै। ता मांहि सुगंध मिलावै।


सकर्मक क्रिया

  • 'अचवाना'

    उदाहरण
    . अँचवाइ दीन्हे पान गवने व स जहँ जाको रह्यो ।


क्रिया

  • भोजन के बाद हाथ मुँह धुलवाना और कुल्ली कराना

अचवाना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अचवाना के बुंदेली अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • दूसरे को आचमन कराना, भोजन किये हुए व्यक्ति का हाँथ मुँह धुलाना तथा कुल्ला कराना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा