अच्युत

अच्युत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अच्युत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • infallible
  • unerring
  • immutable
  • hence अच्युति (nf)

अच्युत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो गिरा हुआ न हो

    उदाहरण
    . अच्युत लोग ही श्रद्धा के पात्र होते हैं।

  • दृढ़, अटल, स्थिर
  • जिसका कभी नाश न हो या सदा बना रहने वाला, नित्य, अमर, अविनाशी

    उदाहरण
    . आत्मा अच्युत है।

  • जो न चूके, जो त्रुटि न करे, जो विचलित न हो
  • न चूने या टपकने वाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विष्णु और उनके अवतारों का नाम

    उदाहरण
    . सूरदास अच्युत के परम भक्त थे।

  • वासुदेव, कृष्ण
  • जैनियों के चार श्रेणी के देवताओं में चौथी अर्थात् बैमानिक श्रेणी के कल्यभव नामक देवताओं का एक भेद
  • एक पौधे का नाम
  • एक प्रकार की पद्य रचना जिसमें 12 बंध होते हैं

अच्युत के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • च्युत न होने वाला , स्थिर , नित्य , अमर , अविनाशी

    उदाहरण
    . अच्युत अनंत कहि प्रात सात पुरीन कौं ।

  • विष्णु का नाम अछ
  • अच्छा, उज्ज्वल , साफ, निर्मल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा