adaaG meaning in braj
अदाग के ब्रज अर्थ
विशेषण
- बेदाग़ , साफ, निर्मल , स्वच्छ
- निर्दोष , निष्कलंक
- पवित्र , शुद्ध
अदाग के हिंदी अर्थ
अदाग़
विशेषण
-
बेदाग, निर्मल, स्वच्छ, साफ़, जिसमें धब्बा या निशान न हो
उदाहरण
. इसका एक भी कपड़ा अदाग नहीं है। -
निष्कलंक, निर्दोष, जिसमें कोई दोष न हो
उदाहरण
. मुझे आज तक कोई भी पूर्णतः अदाग व्यक्ति नहीं मिला। - पवित्र, शुद्ध
- जिसमें धब्बा या निशान न हो
- जिसमें कोई दोष न हो
- जिसमें धब्बा या निशान न हो
- जिसमें कोई दोष न हो
- जिसे या जिसमें दाग या कलंक न लगा हो, निष्कलंक, बेदाग
- पवित्र, शुद्ध
अदाग के बुंदेली अर्थ
विशेषण
-
जिसमें दाग न लगा हो, निष्कलंक, वेदाग, पवित्र,
उदाहरण
. उदा. जीवन अदाग बीत जाये।
अदाग़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा