adalaabadalii meaning in hindi
अदलाबदली के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक वस्तु लेने के लिय उसके बदले दूसरी वस्तु देना
- एक चीज के स्थान पर दूसरी चीज रखना
अदलाबदली के कन्नौजी अर्थ
अदला-बदली
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चीजों को हटाकर परस्पर एक दूसरे की जगह रखना. 2. एक चीज लेने के लिए उसके बदले दूसरी चीज देना
अदलाबदली के मगही अर्थ
- हेरफेर, अदलबदल, फेर बदल; हल, बैलगाड़ी आदि में जुते बैल को बाएँ से दाहिने या दाहिने से बाएँ जोतना; किसानों में बदले के रूप में एक दूसरे का काम करने का प्रचलन, जनपैचा; परस्पर आदान-प्रदान
अदलाबदली के मैथिली अर्थ
- दे. अदल-बदल
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा