adatt meaning in bajjika
अदत्त के बज्जिका अर्थ
विशेषण
- बिना दांत का बैल
अदत्त के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- not given, not gifted, not presented
अदत्त के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह वस्तु जिसके दिए जाने पर भी लेने वाले को उसके रखने का अधिकार न हो
विशेष
. नारद ने अदत्त के सोलह भेद किए हैं—[1] भय—जो वस्तु डर के मारे दी गई हो। [2] क्रोध— लड़के आदि पर क्रोध निकालने के लिये। [3] शोकावेग— में। [4]रुक्—असाध्य रोग से घबराकर। [5] उत्कोच—घूस के रूप में। [6]परिहास—हँसी हँसी में। [7] व्यन्यास—बढ़ावे में आकर अथवा देखादेखी। [8] छल—जो धोखे में उचित से अधिक दे दिया गया हो। [9] बाल—देनेवाला यदि बालक या नाबालिग हो। [10] मुढ़—जो धोखे में आकर बेवक़ूफ़ी से दिया गया हो। [11] अस्वतंत्र ——जो दास के द्वारा या ऐसे व्यक्ति के द्वारा दिया गया हो जिसे देने का अधिकार न हो। [12] आर्त—जो बेचैनी या दु:ख से घबड़ाकर दिया गया हो। [13] मत—जो नशे की झोंक में दिया गया हो। [14] उन्मत्त —जो पागल होने पर दिया गया हो। [15] कार्म्य—जो लाभ की झूठी आशा दिखाकर प्राप्त किया गया हो और। [16] अधर्म काम्य—धर्म के नाम पर जो अधर्म के लिये लिया गया हो। -
वह दान जो विधि के अनुसार या शास्त्रानुसार न दिया गया हो
उदाहरण
. पुरोहित ने अदत्त लेने से इन्कार कर दिया।
विशेषण
-
जिसने दिया न हो, न देनेवाला, कंजूस, कृपण
उदाहरण
. कहूँ चोर कहुँ साह कहावत, कहुँ अदत्त, कहुँ दानी। - जो नियम या विधि के अनुसार न दिया गया हो
अदत्त के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएअदत्त के मैथिली अर्थ
विशेषण
- कृपण
Adjective
- miser, close-fisted.
अदत्त के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा