अड़बंगा

अड़बंगा के अर्थ :

  • अथवा - अड़बंगा

अड़बंगा के कन्नौजी अर्थ

  • टेढ़ा, विकट. 2. विलक्षण. 3. टेढ़े मिजाज वाला 4. बाधा, विघ्न

अड़बंगा के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • टेढ़ा-मेढ़ा, ऊँचा-नीचा , अटपटा, अड़बंग

    उदाहरण
    . वेद कौं न मानें न पुरान भेद जाने कछु ठान ठान आपने लबेद अड़बंगा की ।

  • विकट , कठिन , दुर्गम
  • अद्भुत , अनोखा

अड़बंगा के मगही अर्थ

  • टेढ़ा, तिरछा, टेंड-बाकुल, विषम, ऊभड़-खाभड़, विलक्षण

अड़बंगा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बाधा, अवरोध

Noun

  • impediment, obstruction.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा