अड्डा

अड्डा के अर्थ :

अड्डा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • टिकने की जगह, ठहरने का स्थान
  • मिलने या इकट्टा होने की जगह
  • बदमाशों के मिलने या बैठने की जगह
  • वह स्थान जहाँ सवारी या पालकी उठानेवाले कहार भाड़े पर मिलें
  • रंड़ियों के इकट्ठा होने का स्थान या कुटनियों का डेरा जहाँ व्यभि- चारिणी स्त्रियाँ इकट्ठी होती है
  • कैंद्र, प्रधान स्थान, जैसे—वही तो इन सब बुराइयों का अड्ड़ा है (शब्द॰)
  • लकड़ी या लाहे की छड जो चिड़ियों के बैठने के लिये पिजड़े के भीतर आड़ी लगाई जाती है
  • बुलबुल, तोता आदि चिड़ियों के बैठेने के लिये लोहे की एक छड़ जिसका एक सिरा जमीन में गड़ने के लिये नुकीला होता है और दूसरे सिरे पर एक छोटी आड़ी छड़ लगी रहती है
  • पचास आठ तह के कपड़े का गद्दा जिसको छीपी चोकी पर बिछाकर उसी के ऊपर कपड़ा रखकर छापते है,
  • चाँखूटा लकड़ी का ढ़ाँचा जिसपर इजारबंद वगैरह बुने जाते है ओर कारचोबी का काम भी होता है, चाँकठा
  • चार हाथ लंबी, चार अंगुल चोडी ओर चार अंगुल मोटी लकड़ी जिसके किनारे पर बहुत सी खूँटियाँ , जिनपर बादले का ताना ताना जाता है लगी रहती है
  • ऊँचे बाँस पर बंधी हुई एक टट्टी जि कबुतरों के बैठने के लिये होती है, कबुतरों की छतरी
  • एक लंबा बाँस जो दो बाँसों को गाड़कर उनके सिरों पर आड़ा बाँध दिया जाता है
  • लाहे या काठ की एक पटरी जो बीचीबीच लगी हुई एक लकड़ी के सहारे पर खड़ी की जाती है, इसी पर रुखानी को टिकाकर खरादनेवाले खरादते है
  • खँड़साल में काम आनेवालो बाँस की टट्टी
  • एक लकड़ी जो रँहट में इसी अभिप्राय से लगाई जाती है कि वह उलटा न घुम सके
  • जुलाई का करघा, उन लकड़ियों का समुह जिनपर जुलाई सुत चढ़ाकर कपड़ा बुनते है
  • एक लकड़ी जिसपर नेवार बुनकर लपेटी जाती है

अड्डा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अड्डा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अड्डा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a stand
  • base
  • meeting place, haunt
  • resort, perch
  • hot-bed
  • chopping block

अड्डा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डेरा, मेढ़, दुष्टों के इकट्ठे होने का स्थान

अड्डा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • ठहरने या रहने का स्थान; जहाँ कोई प्रायः बैठा करे

अड्डा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टिकने, ठहरने या बैठने का स्थान. 2. किसी वर्ग के लोगों, सवारियों आदि के इकट्ठे होने का स्थान 3. कबूतरों की छतरी 4. करघा 5. लकड़ी का चौखटा 6. एक प्रकार का मोटा गद्दा

अड्डा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी विशिष्ट कार्य के लिये नियत स्थान (अधिकांश हीन अर्थ में प्रयुक्त)

अड्डा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • पड़ाव, ठहरने या रहने का स्थान, वाहन आदि के ठहरने का स्थान; पुलिस दल का शिविर , पुलिस अड्डा; चोरों या अमली लोगों के इकट्ठा होने का स्थान, टीआँ; साँढ़-भैंसा का फसल के खेत में परकने की जगह, रखाँत

अड्डा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एकत्र भए टिकबाक स्थान

Noun

  • gathering place, meeting centre, halt, base.

अन्य भारतीय भाषाओं में अड्डा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

अड्डा - ਅੱਡਾ

गुजराती अर्थ :

अड्डो - અડ્ડો

बेठक - બેઠક

अखाडो - અખાડો

उर्दू अर्थ :

अड्डा - اڈہ

कोंकणी अर्थ :

ठिकाणो

अड्डो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा