अद्धा

अद्धा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अद्धा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी चीज की आधी तौल या नाप 2. बोतल का आधा 3. एक लीटर की आधी बोतल वाली शराब 4. रसीद आदि का आधा भाग जो देने वाले के पास रह जाता है, मुसन्ना 5. एक प्रकार की बंदूक जो लम्बाई में बंदूक से आधी होती है. 6. धोती का आधा जिसे लुंगी की तरह बाँधते हैं

अद्धा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • one half (of anything)
  • a half-pint bottle
  • half-brick
  • counterfoil

अद्धा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी वस्तु का आधा भाग या मान
  • वह बोतल जो पूरी बोतल की आधी हो

    उदाहरण
    . वह प्रतिदिन शराब का अद्धा लेकर सोता है।

  • आधी बोतल शराब
  • किसी भी रसीद, टिकट या वस्तु का आधा भागा
  • आधी ईंट का टुकड़ा
  • प्रत्येक घंटे के मध्य में बजने वाला घंटा

    उदाहरण
    . अद्धा सुनकर वह जाने के लिए खड़ा हो गया।

  • चार मात्राओं का एक ताल

    विशेष
    . यह कौआली का आधा होता है। इनमें तीन आधात और एक ख़ाली होता है। यथा— + + + धिन धिन ता, ता धिन ताना, तिरता ता धिन ता धा।

    उदाहरण
    . अद्धा में तीन आघात तथा एक ख़ाली होता है।

  • एक छोटी सी नाव

    उदाहरण
    . नदी की तेज़ लहरें उसका अद्धा बहा ले गईं।


क्रिया-विशेषण

  • साक्षात्, तत्वत:, प्रत्यक्ष, वस्तुत:

अद्धा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • आधा, टुकड़ा, ईट का टुकड़ा

अद्धा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आधी बोतल, शराब की छोटी बोतल

  • छोटी बैलगाड़ी जिसमें एक बैल जुतता है (सी० ह० ल०)

अद्धा के गढ़वाली अर्थ

  • आधा, शराब की आधी बोतल
  • half, half bottle of liquor.

अद्धा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • आधा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा