अदहन

अदहन के अर्थ :

अदहन के मालवी अर्थ

  • अदण, भोजन पकाने के लिए पानी गरम रखना

अदहन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • water set to boil for the purpose of cooking food

अदहन के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • खौलता हुआ पानी, आग पर चढ़ा हुआ वह पानी जिसमें दाल चावल आदि पकाते हैं

    उदाहरण
    . गीता अदहन में चावल डाल रही है।

अदहन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी जो चावल या दाल उबालने के लिए औच पर रखा जाता है

अदहन के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • पानी जो चूल्हे पर दाल या भात पकाने के लिए रखा जाय

अदहन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दाल, चावल आदि पकाने के लिए आग पर चढ़ाया गया पानी 2. खोलता हुआ पानी

अदहन के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चावल या दाल पकाने के लिए प्रयुक्त गर्म पानी

अदहन के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • चावल पकाने के लिए खौलता पानी

अदहन के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अन्न पकाने के

    उदाहरण
    . अदहन खौलत बा।

Noun, Masculine

  • Fag attat E3T YTf; boiling water to cook grains.

अदहन के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • चावल, दाल आदि को सिझाने के लिए आँच पर उबाला पानी, गर्म पानी अदाय-संज्ञा (अ) लेन-देन की वसूली, बेबाकी, अदायगी

अदहन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • रन्हबाक हेतु बरतनमे खलबलाइत पानि

Noun

  • boiling water for cooking rice or lentils.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा