अधर

अधर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अधर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • underlip
  • lip
  • mid-air, empty space, space between earth and sky

अधर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नीचे का ओठ
  • ओठ
  • भग या योनि के दोनों पार्श्व
  • शरीर का निचला हिस्सा
  • दक्षिण दिशा
  • बिना आधार का स्थान, अंतरिक्ष, आकाश, शुन्यस्थान

    उदाहरण
    . वह अधर में लटका रहा।


विशेषण

  • जो पकड़ में न आए, चंचल
  • नीच, बुरा, तुच्छ

    उदाहरण
    . गुढ़ कपट प्रिय बवन सुनी तीय अधरबुधि रानी। सुरमाया वस बैरिनिहि सुह्वद जानि पतिआनि।

  • विवाद या मुक़दमे में जो हार गया हो
  • नीचा, नीचे का

अधर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अधर से संबंधित मुहावरे

अधर के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • नीचे को झुका हुआ

अधर के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • जिसे धरा या पकड़ा न जा सके. 2. जो किसी आधार पर न हो या जिसका कोई आश्रय न हो, बिना आधार का

अधर के कुमाउँनी अर्थ

क्रिया

  • सहारा लेकर बैठना, दे०-लधर

अधर के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • धड़रहित, आधार रहित, निराधार, जो पकड़ में न आवे

अधर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • नीचे का ओठ
  • ओठ

    उदाहरण
    . जाके है अधर सुधा सेनापति बसुधा मैं ।


पुल्लिंग

  • बिना आधार का स्थान , अंतरिक्ष , आकाश , शून्य स्थान
  • पाताल

विशेषण

  • जो धरा या पकड़ा न जा सके, चंचल
  • नीच , बुरा , तुच्छ

अधर के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • निचला ठोर

Noun, Classical

  • lower lip.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा