अढ़तिया

अढ़तिया के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

अढ़तिया के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सब्जी का थोक व्यापारी, आढ़त में काम करने वाला

अढ़तिया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह दुकानदार जो ग्राहकों या दूसरे महाजनों को माल खरीदकर भेजता है ओर उनका माल मँगाकर बैचता है, इसके बदले में वह कुछ कमीशन या आढ़त पाता है, आढ़त करनेवाला, आढ़त का व्यवसाय करनेवाला
  • दलाल, एजेंट

अढ़तिया के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह व्यापारी जो दूसरों का माल अपने यहाँ अमानत के रूप में रखता है और अति बिक जाने पर उसका दाम चुकाता हो 2. ऐसा मध्यवर्ती व्यापारी जो माँग आने पर बाजार से माल खरीद कर भेजता हो

अढ़तिया के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह व्यापारी जो दूसरों का माल अपने यहां बिक्री के लिये अमानत के रूप में रखता और बिक जाने पर उसका दाम चुकाता हो

अढ़तिया के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • वह व्यक्ति जो ग्राहकों को या व्यापारियों को माल खरीद कर भेजता और उनका माल मंगाकर बेचता है तथा इसके बदले कुछ अपनी दस्तूरी लेता है , आढ़त करने वाला दलाल , एजेंट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा