अधीर

अधीर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अधीर के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • धैर्यरहित, अधैर्यवान, उद्विग्न , व्यग्र , बेचैन , व्याकुल, विह्वल

    उदाहरण
    . डोलत महि अधीर भयौ फनिपति, करम अति अकुलान ।

  • चंचल , अस्थिर , बेसब्र, उतावला , गुपाल अधीनी, तेज , आतुर

    उदाहरण
    . नैन सारंग सैन मों तनकरी जानि अधीर । सा० दूत ।

अधीर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective, Masculine

  • restive, fidgety
  • impatient
  • petulant
  • nervous

अधीर के हिंदी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • धैर्यरहित , घबराया हुआ , उद्विग्न , व्यग्र , बेचैन , व्याकुल , विह्वल
  • चंचल , अस्थिर , बेसब्र , उतावला , तेज , आतुर
  • असंतोषी
  • —अधीराक्षी , अधीर विप्रेरक्षित

अधीर के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • धैर्यहीन, व्याकुल

Adjective

  • impatient.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा