khiir meaning in english
खीर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a sweetened preparation of rice and milk boiled together
- a typical sweet Indian dish
खीर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
दूध में चावल, दलिया, रवा आदि पकाकर बनाया हुआ मिष्ठान्न
विशेष
. लोग प्राय: तीखुर, घीया (लौआ) या इसी प्रकार के और पदार्थ भी दूध में पकाते हैं, जिसे खीर कहते हैं।उदाहरण
. रमा को खीर बहुत पसंद है।
संज्ञा, पुल्लिंग
-
दूध
उदाहरण
. खीर खडानन को मद केशव सो पल में करि पान लियोई। . भरत बिनय सुनि सबहि प्रसंसी। खीर नीर बिबरन गति हँसी।
खीर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएखीर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएखीर से संबंधित मुहावरे
खीर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दूध में पकाई गई चावल
खीर के कन्नौजी अर्थ
खीरि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दूध में पका हुआ चावल
खीर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दूध और चावल का पकाना, खीर, खिरखाज भी प्रयुक्त क्षीर, दूध में पकायी सूजी, लौकी, मखाना आदि
खीर के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दूध में पकाये गये चावल का मीठा पकवान
Noun, Masculine
- a sweet dish made of rice, milk and sugar.
खीर के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- दूध चीनी में पकाया गया चावल
खीर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दूध, शक्कर और चावल से बनाये जाने वाला खाद्य पदार्थ
खीर के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
दुध और चावल से बनाया गया एक स्वादिष्ट व्यंजन ; क्षीर , दूध
उदाहरण
. खीर सों चीर खरोई रह्यो ।
खीर के मगही अर्थ
संज्ञा
- (क्षीर), दूध में पकाया चावल अथवा अन्य खाद्य पदार्थ; घोंघे के सफेद छोटे-छोटे अंडों का गोलक
खीर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- दूधमे सन्हल भात
Noun
- rice cooked in milk.
खीर के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- दूध में चावल डालकर पकाया गया खाद्य पदार्थ, क्षीर
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा