adhiiraa meaning in braj

अधीरा

अधीरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अधीरा के ब्रज अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • धैर्य-रहित , जो धीर न धरे

    उदाहरण
    . सूर रूप-जोबन-धन सुनिक, देखत भयौ अधीरा।

  • वह नायिका जो नायक में नारी विलास-सूचक चिन्ह देखने से अधीर होकर प्रत्यक्ष कोप करे

    उदाहरण
    . करै अनादर कन्त को प्रगट जनावै कोप । मध्य अधीरा नायिका ताहि कहत करि चोप ।।

  • चंचला , विद्यु त , चपला

अधीरा के हिंदी अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जो धीर न धरे

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • (काव्यशास्त्र) मध्या और प्रौढ़ा नायिकाओं के तीन भेदों में से एक, वह नायिका जो नायक में नारीविलास सूचक चिह्न देखने से अधीर होकर प्रत्यक्ष कोप करे
  • विद्युत्, बिजली

अधीरा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अधीरा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा