अड़िया

अड़िया के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

अड़िया के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साधुओं को टेककर बैठन की कुवड़ी

अड़िया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अड़्ड़े के आकार की एक लकड़ी जिसे टेककर साधु लोग बैठते है , साधुओं की कुबड़ी या तकिया

अड़िया से संबंधित मुहावरे

अड़िया के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मक्का का भुट्टा. 2. साधुओं के टेककर बैठने की लकड़ी की चौखट 3. वह रस्सी जिसके सहारे जहाज का लंगर बँधा रहता है 4. वह बरतन जिसमें गारा, चूना ढोकर राज मजदूरों या मिस्त्रियों तक पहुँचाया जाता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा