अध कचरा

अध कचरा के अर्थ :

अध कचरा के कन्नौजी अर्थ

  • अधूरा, अधूरी जानकारी रखने वाला

अध कचरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective, Masculine

  • immature
  • incomplete
  • half-baked, unassimilated
  • hence अधकचरापन (nm)

अध कचरा के हिंदी अर्थ

अधकचरा

हिंदी, अवधी ; विशेषण, पुल्लिंग

  • अपरिपक्व, अधूरा, अपूर्ण
  • आधा कूटा या पीसा हुआ, दरदरा, अधपिसा, अधकुटा, अरदावा किया हुआ

    उदाहरण
    . उसने अधकुटा अदरक चाय में डाला।

  • अधूरी जानकारी रखने वाला, अकुशल, जिसने पूरी तरह कोई चीज़ न सीखी हो, जो प्रवीण न हो, अदक्ष

    उदाहरण
    . उसने अच्छी तरह पढ़ा नहीं अधकचरा रह गया।

  • जो समाप्त न हुआ हो

अध कचरा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अध कचरा के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • आधा कच्चा, आधा पक्का; अधूरा (काम)

अध कचरा के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • आधा कच्चा, अधूरा, अकुशल

अध कचरा के ब्रज अर्थ

अधकचरा

विशेषण

  • अपरिपक्व , \ अधूरा , अपूर्ण
  • अकुशल , अप्रवीण
  • आधा कूटा या पीसा हुआ, दरदरा , अधपिसा

    उदाहरण
    . गहकि, गाँसु और गहे, रहे अधकहे बैन । . गहकि, गाँसु और गहे, रहे अधकहे बैन ।

अध कचरा के मगही अर्थ

विशेषण

  • अधपका, आंशिक पका तथा आंशिक कच्चा; अधूरा, जो पूरा न हो; अनुभवहीन, अकुशल

अध कचरा के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • आधा कए अपूर्ण छोड़ल (काज)

Adjective

  • imperfectly done.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा