adholamb meaning in hindi
अधोलंब के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह खड़ी रेखा जो किसी दूसरी सीधी आड़ी रेखा पर इस प्रकार आकार गिरे कि पार्श्व के दोनों कोण समकोण हों, लंब
-
सूत में बँधा हुआ लोहे या पत्थर का वह गोला या घंटे के आकार का लट्टू जिसे मकान बनानेवाले कारीगर पर्दे की सीध लेने के लिए काम में लाते हैं, साहुल
विशेष
. इस लट्टू को दीवार के सिरे से नीचे की ओर लटकाते हैं और इस सूत और दीवाल के अंतर का मिलान करते हैं। यह यंत्र जल की गहराई नापने के भी काम आता है।उदाहरण
. ज़रा अधोलंब तो लाओ, देखें कुएँ में कितना पानी है।
अधोलंब के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा