अधरम

अधरम के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

अधरम के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • अधर्म

अधरम के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'अधर्म'

    उदाहरण
    . जब जब होई धरम कैहानी । बढ़ाहि असुर प्रधरम अमिमानी ।

अधरम के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'देखें' अधर्म

अधरम के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अधर्म, पाप. 2. निंदनीय और बुरा काम

अधरम के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अधर्म

अधरम के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अधर्म, धर्म के विरूद्ध कार्य, अनैतिक

Noun, Masculine

  • sin, immoral, against the dictates of religion.

अधरम के बघेली अर्थ

विशेषण

  • अधर्म, धर्म के विरूद्ध क्रियाकलाप

अधरम के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अधर्म, पाप कर्म, अनीति, मर्यादा के विरूद्ध

अधरम के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पाप , दुष्कर्म

    उदाहरण
    . लागै धरम, बतावै अधरम, बाकी सबै रही।

  • अन्याय
  • असद्व्यवहार

अधरम के मगही अर्थ

संज्ञा

  • अधर्म

अधरम के मैथिली अर्थ

  • दे. अधर्म

अधरम के मालवी अर्थ

  • अधर्म, दुराचार, धर्म के विरूद्ध कार्य, कुकर्म, बुरा काम (मीन मारकर भोग लगावे, अधरम जात केवाड़े मा. लो. 688)

अधरम के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा