a.Dii meaning in hindi
अड़ी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अड़ान, ज़िद, हठ, आग्रह
- रोक क्रि॰ प्र॰ अड़ी करना=हिरन की तरह छलाँग मारना
- ऐसा अवसर जब कोई काम रुका हो, जरुरत का वक्त, मौका
-
पास या चोपड़ के खेल में एक ही घर में दो गोटियों के पहुँचने पर अन्य खिलाड़ियों की चालों का रुकना
उदाहरण
. चौरासी घर फिरै अड़ी पौ बारह नावाँ।
विशेषण
- अड़नेवाला, टेकी, ज़िद्दी
अड़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअड़ी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएअड़ी के अंगिका अर्थ
अड़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रोक, हठि स्त्री, ठहरी हुई रूकी हुई
अड़ी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ऐसी स्थिति जिसमें आगे बढ़ना कठिन हो, अड़ी कौ पासौ-चौपर के खेल में गोट मारने के लिए विषम संख्याओं वाले पाँसे, अड़ी के पाँसे कहलाते है, दो आदमियों के बीच बेढंग तरीके से कोई बात अटक जाने पर प्रयुक्त
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा