अडोल

अडोल के अर्थ :

अडोल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो चल न सके या जिसमें गति न हो
  • जो अपने स्थान से हटे नहीं या जिसे हटाया न जा सके
  • जो न बदले (निर्णय, संकल्प आदि)

अडोल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अडोल के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • न हिलने वाला , स्थिर , निश्चल , अटल

    उदाहरण
    . प्रेम वृच्छ पर चारि सदा फर, गिरभय अमित अडोल।

  • न डिगने वाला, विचलित न होने वाला

    उदाहरण
    . तह परत गोलन पर जु गोले अरि अडोले डगि उठे।

  • स्तब्ध

    उदाहरण
    . त्यों पदमाकर खोलि रही दृग बोल न बोल अडोल दसा है।

  • स्थिर , ध्रुव

    उदाहरण
    . मुख-बोल कहत अडोल है गज-बाजि देत अमोल है।

अडोल के मगही अर्थ

विशेषण

  • जो दोलायमान न हो, स्थिर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा