adrak meaning in english
अदरक के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- ginger
अदरक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
तीन फुट ऊँचा एक पौधा जिसकी पत्तियाँ लबी जड़ या गाँठ तीक्ष्ण और चरपरी होती
विशेष
. यह भारतवर्ष के प्रत्येक गर्म भाग में तथा हिमालय पर ४००० से २००० फुट तक की ऊँचाई पर होता है । इसकी गाँठ मसाल, चटनी, अचार और दवाओं में काम आती है । यह गर्म और कटु होता है तथा कफ, वात, पित्त और शूल का नाश करती है । अग्निदीपक इसका प्रधान गुण है । गाँठ को जब उबालकर सुखा लेते हैं तब उसे सोंठ कहते हैं । -
एक प्रकार के पौधे की तीक्ष्ण और चरपरी जड़ या गाँठ
उदाहरण
. अदरक औषध और मसाले के रूप में प्रयुक्त होता है । -
एक प्रकार का पौधा जिसकी तीक्ष्ण और चरपरी जड़ या गाँठ औषध और मसाले के काम आती है
उदाहरण
. अदरक की जड़ शरीर के लिए बहुत फ़ायदेमंद होती है ।
अदरक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएअदरक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअदरक के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अद्रिक
विशेषण
- एक कंद जो मशाला भी है
अदरक के कन्नौजी अर्थ
अदरख
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक पौधा जिसकी जड़ की गाँठें दवा, चटनी, अचार आदि के रूप में खायी जाती हैं
अदरक के कुमाउँनी अर्थ
अदरख
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अदरक, जिसके लिए आ द, दूसरा कुमाऊँनी शब्द है
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा