aflaatuun meaning in hindi
अफ़लातून के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- यूनान का एक प्रसिद्ध विद्बान और दार्शनिक जो अरस्तू का गुरु और सुकरात का शिष्य था
- बड़प्पन की शेखी करनेवाला व्याक्ति , मु॰— अफलातून के नाती=दोखी करनेवाला , तीसमार बनने बाला , ड़ीग मारनेवाला
- प्राचीन यूनान का एक प्रमुख विद्वान तथा दार्शनिक
- अभिमान करने वाला व्यक्ति
- प्राचीन यूनान के एक मशहूर दार्शनिक, जिनका असली नाम 'प्लातोन' था, शब्द प्लातोन का अरबीकृत रूप है, इंग्लिश में इसे 'प्लेटो' कहा जाता है
- {व्यं-अ} वह जो अपने को दूसरों से अधिक बुद्धिमान समझता हो
- प्राचीन यूनान का प्लेटो नामक एक प्रमुख विद्वान् तथा दार्शनिक का अरबी नाम
- वह जो अपने आपको औरों से बहुत बड़ा समझता हो
अफ़लातून के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a person of overweening pride
- boaster (based on the corrupt form of the name of one of the earliest and greatest Greek thinkers—Plato)
अफ़लातून के अवधी अर्थ
अफलातून
संज्ञा, पुल्लिंग
- बड़े गर्व एवं मस्तिष्क वाला व्यक्ति
अफ़लातून के कुमाउँनी अर्थ
अफलातून
- यूनान के विद्वान प्लेटो को अफलातून नाम अरब लोगों ने दिया है, वह बड़ा दार्शनिक था, उसके समान अपने को समझने वाला, ढोंगी, घमण्डी, पाखण्डी
अफ़लातून के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा