अगाड़

अगाड़ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अगाड़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हुक्के की टोँटी या कुहनी में लगाने की सीधी नली जिसे मुँह में रखकर धुआँ खींचते हैं, निगाली
  • खेत सींचने की ढ़ेंकली की छोर पर लगी हुई पतली लकड़ी
  • किसी वस्तु के आगे का भाग, अगाड़ी
  • घर के आगे का भाग

अगाड़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अगाड़ के अंगिका अर्थ

अगाड़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • यात्री के लिए पहले से भेजी गई सामग्री, कछार

अगाड़ के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आगे का हिस्सा;

    उदाहरण
    . ऊख के अगाड़ मीठ ना होखे।

Noun, Masculine

  • top portion, fore part.

अगाड़ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • घोड़ा के गले की रस्सी जो आगे दोनों तरफ बाँधी जाती है, दे. 'अगाड़-पिछाड़, बाँस, ईख, ताड़ आदि का ऊपर का भाग; पौधे के तना का उपरला भाग

अगाड़ के मैथिली अर्थ

  • अग्रभाग
  • घोड़ाक गरदनिमे बन्हबाक डोरी
  • कुसिआरक छीपा
  • upper extremity, fore part.
  • rope around the neck of horse.
  • top piece of sugarcane.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा