अगारी

अगारी के अर्थ :

अगारी के ब्रज अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • अगाडी , आगे
  • सामने , सम्मुख

    उदाहरण
    . देखी दीठि उठाय कुवर पुनि भीर अगारी ।

अगारी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; क्रिया-विशेषण

  • 'अगाड़ी १'

    उदाहरण
    . देखी दीठि, उठाय कुँवर पुनि भोर अगारी । रावति पीटति जाति नदी की ओर सिधारा ।


संस्कृत ; विशेषण

  • मकान मालिक, मकानवाला

संज्ञा

  • घोड़े के गर्दन में बाँधने की रस्सी
  • सेना का पहला धावा
  • किसी वस्तु आदि के आगे का भाग
  • पारिश्रमिक आदि का वह अंश जो कोई काम कराने या कोई चीज़ ख़रीदने की बात-चीत पक्की करने के समय पहले लिया या दिया जाता है

अगारी के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • अग्रिम राशि

अगारी के अवधी अर्थ

  • वै०-री (सी० ह०)

अगारी के कन्नौजी अर्थ

अव्यय

  • आगे, पहले

अगारी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • ईख के मथेले पर की हरी पत्तियाँ, अंगेरी; ईख का बीआ (पोहड़ा) जिसमें अंशत: ईख और अंगेरी का हो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा