अगड़

अगड़ के अर्थ :

अगड़ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किवाड़ की कुंडी,

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किवाड़ की कुंडी

अगड़ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिक्कड़ जिसमें हाथी बाँधे जाते हैं

    उदाहरण
    . चिहूँ ओर हरषी छुटे, परै अगड सुमार। गोला लगै गिलोल गुरु छुटैन तो इसरार।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अकड़, ऐंठ, दर्प

    उदाहरण
    . सोभ मान जाग पर किए सरजा सिवा खुमान। साहिन सों बिनु उर अगड़ बिनु गुमान को दान।

अगड़ के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

अगड़ के ब्रज अर्थ

अगड़

पुल्लिंग

  • अर्गल , हाथी के पैरों की जंजीर
  • बन्धन

    उदाहरण
    . सखियन के कर कुसुम छरनि तें अगड़ बने चहुँ धाय । मदन महावत को बल नाहीं, अंकुस देत बुराय।


पुल्लिंग

  • अकड़ , ऐंठ , घमण्ड , दर्प

    उदाहरण
    . सोभमान जग पर किये सरजा सिवा खुमान ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा